पिछले साल दुर्गा पूजा के समय मुझे बहुत कमज़ोरी महसूस हो रही थी। जब मैंने अपने डॉक्टर से परामर्श लिया तो उन्होंने बताया कि मेरा हीमोग्लोबिन बहुत कम है, लगभग 4.6 ग्राम. डॉक्टर ने मुझे दो महीने तक न्यूट्रीचार्ज वुमन टैबलेट्स लेने की सलाह दी...
जब से मेरे पीरियड्स शुरू हुए हैं, तब से मैं यह न्यूट्रीचार्ज वुमन इस्तेमाल कर रही हूँ। मुझे इससे बहुत राहत मिलती है। पहले मुझे बहुत कमज़ोरी लगती थी, पैरों में बहुत ज़्यादा दर्द रहता था। जब से मैं यह खा रही हूँ, मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है
पिछले ढाई साल से न्यूट्रीचार्ज वुमन ले रही हूँ। मुझे पहले बहुत बैक पेन, बॉडी पेन, और इरेगुलर पीरियड्स होते थे, जिससे मुझे बहुत परेशानी होती थी। फिर मुझे न्यूट्रीचार्ज वुमन रेकमेंड किया गया और जब से मैंने इसे लेना शुरू किया है, मेरी ये सारी तकलीफें सुलझ गई हैं।
पहले मेरे चेहरे पर बहुत ज़्यादा झाईयाँ थीं और कमर दर्द की वजह से मैं किचन में ज़्यादा देर तक खड़ी नहीं हो पाती थी। पैरों में दर्द की समस्या भी हमेशा रहती थी। लेकिन जब से मैंने न्यूट्रीचार्ज वुमन लेना शुरू किया है, मुझे इन सभी परेशानियों से काफी राहत मिली है।
मुझे काफी हॉर्मोनल इश्यूज थे और इसकी वजह से मुझे लो ब्लड प्रेशर का इश्यू रहता था। गायनेकोलॉजिस्ट ने यूट्रस रिमूव करने की सलाह दी थी, और मेरी स्किन पर काफी पिगमेंटेशन हो गया था। पर न्यूट्रीचार्ज वुमन की वजह से मेरे सारे हेल्थ इश्यूज ठीक हो गए
मेरा हीमोग्लोबिन बहुत कम था मैंने पहले टेस्ट करवाया तो 8.3 ग्राम था और तीन महीने की बाद फिर से करवाया है, अब यह 11.8 ग्राम हो गया है और मुझे बाल झड़ने की बहुत प्रॉब्लम थी। जब मैंने न्यूट्रीचार्ज लगातार यूज़ किया तो अब मुझे कोई दिक्कत नहीं है न्यूट्रीचार्ज को थैंक यू बोलना चाहूँगी
मुझे यह कहते हुए अत्यन्त खुशी हो रही है कि न्यूट्रीचार्ज वुमन के माध्यम से आज हमारा जीवन न केवल स्वस्थ है, बल्कि हमने बेहतर जीवनशैली भी अपनाई है। यह उत्पाद हमारे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है। इसकी वजह से हम शारीरिक और मानसिक रूप से मज़बूत महसूस करते हैं और जीवन में सकारात्मकता का अनुभव कर रहे हैं। हम वास्तव में इसके परिणामों से बहुत खुश हैं
मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि न्यूट्रीचार्ज वुमन ने मेरे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। इसके नियमित उपयोग से मेरा स्वास्थ्य बेहतर हुआ है और मैं खुद को पहले से ज़्यादा ऊर्जा से भरपूर और सक्रिय महसूस करती हूँ। यह सिर्फ एक सप्लीमेंट नहीं है, बल्कि एक ऐसा सहयोगी है जिसने मेरी सेहत को सही दिशा में आगे बढ़ाया है। इसके परिणामों से न केवल मेरा जीवन स्वस्थ हुआ है, बल्कि मेरा आत्मविश्वास और खुशहाली भी बढ़ी है।
न्यूट्रीचार्ज वुमन की मदद से मेरा हीमोग्लोबिन स्तर 8 से बढ़कर 10 हो गया है। पीसीओडी की समस्या, जिसमें हैवी ब्लीडिंग होती थी, उससे भी मुझे काफी राहत मिली है। मैंने इसे एक साल तक नियमित रूप से लिया और अब भी इसे कंटिन्यू कर रही हूँ। न्यूट्रीचार्ज वूमन ने मेरी सेहत को बेहतर बनाने में बहुत मदद की है।
Shadol, MP
Rourkela, Odisha
Darbhanga, Bihar
Patna
Aurangabad, Maharashtra
Indore